back to top
Saturday, March 15, 2025
HomeHaryana GKहरियाणा के प्रसिद्ध मंदिर (Famous Temples of Haryana)

हरियाणा के प्रसिद्ध मंदिर (Famous Temples of Haryana)

प्रिय पाठकों, आज हम haryanamagazine.com की टीम के माध्यम से आज हम आपके लिएहरियाणा के प्रसिद्ध मंदिर (Famous Temples of Haryana)  के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लेकर आए है, जिससे आप आने वाले HSSCSSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है।

अगर आपके पास हरियाणा के प्रसिद्ध मंदिर (Famous Temples of Haryana), से सम्बंधित कोई जानकारी है, जानकारी अधूरी रह जाती है या फिर हमारी जानकारी में कोई गलती है तो कृपा आप हमारे कॉमेंट बॉक्स में सांझा कर सकते है।

हरियाणा के प्रसिद्ध मंदिर (Famous Temples of Haryana)
हरियाणा के प्रसिद्ध मंदिर (Famous Temples of Haryana)

हरियाणा के प्रसिद्ध मंदिर (Famous temples of Haryana)

 कुरुक्षेत्र जिले के मंदिर

स्थानेश्वर महादेव मंदिर

स्थानेश्वर महादेव मंदिर हरियाणा के प्राचीनतम मंदिरों में से एक है। यह मंदिर कुरुक्षेत्र की पावन धरा के थानेसर नामक स्थान पर है। इस मंदिर का उल्लेख पुराणों के केदारखंड में भी मिलता है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव की, शिव लिंग के रूप में पहली पूजा यहीं पर की गई थी। इस मंदिर के सामने एक प्राचीन पवित्र कुंड स्थित है।

सर्वेश्वर महादेव मंदिर

सर्वेश्वर महादेव मंदिर कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर में स्थित है। ब्रह्मसरोवर का पवित्र जल ने इस मंदिर को चारों ओर से घेरा हुआ है। इस मंदिर को एक धनुषाकार पुल के माध्यम से धरती से जोड़ा गया है। शुरुआत में यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित था लेकिन अब इसमें भगवान हुनमान व भगवान गरुड जी की प्रतिमा भी इस मंदिर में शोभायन है।बाबा श्रवण नाथ को इस मंदिर के निर्माता के रूप में जाना जाता है।

बिरला मंदिर

कुरुक्षेत्र के थानेसर में स्थित बिरला मंदिर को राज्य का सबसे बड़ा मंदिर होने का गौरव प्राप्त है। इस मंदिर का निर्माण श्री जुगल किशोर बिरला ने सन 1955 में करवाया था। इस मंदिर की दीवारों पर श्रीमद भगवत गीता के सभी 18 अध्यायों को बड़े ही सुंदर ढंग के अंकित किया गया है।

कुरुक्षेत्र जिले के अन्य मंदिर

  • दुख भँजेश्वर मंदिर
  • लक्ष्मी नारायण मंदिर
  • देवीकूप (भद्रकाली) मंदिर
  • आदिति मंदिर
  • ज्योतिसर सरोवर (शंकराचार्य मंदिर )
  • मारकंडेश्वर देवी मंदिर (गुमटी)
  • कार्तिकेय का मंदिर – पेहोवा

हिसार जिले के मंदिर

 अग्रोहा धाम

 अग्रोहा धाम
अग्रोहा धाम

ययह अग्रोहा नामक स्थान पर स्थित है यह मंदिर महाराज अग्रसेन ने बनवाया था इस मन्दिर के साथ  हुनमान जी बहुत बड़ी प्रतिमा गई  और मंदिर के अंदर एक गुफा भी है

काजला मंदिर

यह अग्रोहा से 10 किमी दूर काजला गाँव मे स्थित है इस मन्दिर में हनुमानजी की मूर्ति को चांदी से सजाया गया है जो बहुत ही खूबसूरत है

हिसार जिले के अन्य मंदिर

  •  दिगंबर जैन मंदिर
  •  बिश्नोई मंदिर
  • बनभौरी माता का मंदिर
  • बुआ कुंवारी मंदिर
  • शीतला माता मन्दिर अग्रोहा

 झज्जर जिले के मंदिर

  •  माता भीमेश्वरी मंदिर( बैरी)
  •  रोडमल मंदिर( वेरी)
  •  शिवालय मंदिर (डिघल)
  • श्याम मंदिर(दुबलधन माजरा )
  • दादा बूढ़ा मंदिर (आसौदा)
  •  गरीबदास धाम( छुड़ानी)

 कैथल जिले के मंदिर

प्राचीन ईटों का मंदिर

प्राचीन ईंटों का बना यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यह मंदिर कैथल जिले के कलायत  में स्थित है। मंदिरों की संख्या के मामले में भिवानी के बाद कैथल को दूसरा स्थान प्राप्त है।

कैथल जिले के अन्य मंदिर

  • राधेश्याम मंदिर -पुण्डरीक
  • पुराना शिव पार्वती मंदिर (पुंडरीक)
  • ग्यारह रुद्री शिव मंदिर
  • सीता माई मंदिर
  • नवग्रह कुंड
  • अंबकेश्वर महादेव मंदिर

 जींद जिले के मंदिर

  • जीत गिरी का मंदिर
  • भूतेश्वर मंदिर
  • पांडू पिंडारा मंदिर

 यमुनानगर जिले के मंदिर

  • चिता मंदिर
  • आदि बद्री नारायण मंदिर
  • पंचमुखी हनुमान मंदिर – जगाधरी
  • पंचम कालीन जैन मंदिर
  • लकड़हारा मंदिर (जगाधरी)
  • सूर्य कुंड मंदिर (अमादलपुर)
  • भगवान परशुराम सर्वधर्म मंदिर (जगाधरी)

 पंचकूला जिले के मंदिर

मनसा देवी मंदिर (मनी माजरा)

मनसा देवी मंदिर (मनी माजरा)
मनसा देवी मंदिर (मनी माजरा)

हरियाणा के पंचकुला में स्थित इस मंदिर का निर्माण मनीमाजरा शासक गोपाल सिंह जी ने सन 1815 में करवाया था।

बाद में सन 1991 में मनसा देवी साईन एक्ट की स्थापना की गई। इस मंदिर में हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिवर्ष यात्रिका जटाय का आयोजन किया जाता है।

भीमा देवी मंदिर

हरियाणा के पंचकुला जिले में स्थित इस मंदिर को खजूराहों के मंदिर की भी संज्ञा दी जाती है।

पंचकुला जिले के अन्य मंदिर

  • काली माता मंदिर, कालका
  • माता समलोडा देवी मंदिर, मोरनी हिल्स

 करनाल जिले के मंदिर

अदिति का मंदिर

देव माता अदिति का मंदिर करनाल के अमीन गाँव में स्थित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देव माता अदिति ने भगवान सूर्य नारायण को जन्म देने के उपरांत इस स्थान पर कठिन तपस्या की थी।

सीतामाई सीमागढ़ का मंदिर

करनाल के माई नामक गाँव में स्थित यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है। हिन्दू धर्म की प्राचीन मान्यता के अनुसार सतयुग में माता सीता इसी स्थान पर धरती माता की गोद में समा गई थी।

करनाल जिले के अन्य मंदिर

  • देवी मंदिर (सालवन)
  • माता बाला सुंदरी मंदिर

 पलवल जिले के मंदिर

  •  दाऊजी का मंदिर (वंजारी)
  •  पंचवटी मंदिर
  •  द्रोपति घाट
  • सती का मंदिर, होडल

 गुरुग्राम जिले के मंदिर

 शीतला माता मंदिर

इस मंदिर का निर्माण राजा भरतपुर द्वारा गुरु द्रोणाचार्य की पत्नी माता शीतला देवी के मंदिर के रूप में करवाया गया। सन 1991 में हरियाणा सरकार द्वारा शीतला माता बोर्ड का गठन कर संरक्षण प्रदान किया गया।

गुरुग्राम जिले के अन्य मंदिर

  • बुद्धू माता मंदिर –मारकपुर
  • एकलव्य मन्दिर –खांडसा

 महेंद्रगढ़ जिले के मंदिर

  • चामुंडा देवी मंदिर (नारनौल)
  • शिव मंदिर (बाघओत)

 रेवाड़ी जिले के मंदिर

  •  घंटेश्वर मंदिर

 रोहतक जिले के मंदिर

  • ठाकुर पशु राम मंदिर
  • देवी दुर्गा माता मंदिर
  • अस्थल बोहर मठ
  • बाबा मस्त नाथ मंदिर
  • शिव मंदिर –किलोई

 पानीपत जिले के मंदिर

  • देवी तालाब शिव मंदिर

फरीदाबाद जिले के मंदिर

  • दाऊ जी का मंदिर – बँचारी

भिवानी जिले के मंदिर

भूतों का मंदिर

सन 1919 में भूतवंश के सेठों द्वारा मल्लू वाले तालाब पर इस मंदिर की स्थापना की गई।

भिवानी जिले के अन्य मंदिर

  • गौरी-शंकर मंदिर
  • विष्णु मंदिर –तोशाम
  • पहाड़ी माता मंदिर –लौहारू 
  • बाबा मूँगीपा मंदिर –तोशाम 
  • मोटी माता मंदिर –धनाना 
  • देवसर माता का मंदिर –देवसर 

अन्य महत्वपूर्ण हरियाणा के मंदिर

  • गुरु गोरखनाथ का मंदिर – गांव गोरड़ (सोनीपत)
  • प्रसिद्ध दादी सती मंदिर है – कुम्हारिया, सिरसा
  • इस्कॉन मंदिर का निर्माण किया जा रहा है – बहादुरगढ़
    100 ब्राह्मणों के प्राचीन मंदिर-सुध जगाधरी
  • प्रसिद्ध एटलस मंदिर स्थित है-सोनीपत
  • चण्डी देवी के नाम पर किस शहर की स्थापना हुई है – चण्डीगढ़
  • राज्य के मंदिरों में बनी देवी देवताओं की मूर्तियों पर किस कला का प्रभाव है- मथुरा कला
  • राज्य में किस देवता के मंदिर सर्वाधिक हैं – भगवान शिव
    पाण्डवों की कुल देवी थी – जयंती देवी
  • राज्य में हनुमान जी का सबसे बड़ा मेला भरता है – इमलोटा मंदिर, चरखी दादरी
  • सनातन धर्म का राज्य में सबसे प्राचीन मंदिर है – घण्टेश्वर मंदिर, रेवाड़ी
  • राज्य के मंदिर अधिकांशत: किस शैली में बने हैं – पंचायतन शैली
  • गोगाजी ने किस शासक के साथ युद्ध लड़ा था- 1024 में महमूद गजनवी से
  • रूढमल मंदिर स्थित है – बेरी, इस मंदिर का निर्माण 1892 में लाला रूढमल सूरजभान व गिरधारीलाल नामक तीन भाइयों ने मिलकर किया था।
  • प्रसिद्ध चिट्टा मंदिर – यमुनानगर, इस मंदिर में 70 साल से अधिक पुरानी सफेद हनुमान जी की मूर्ति है।

 

Note – The above given information has been published only after checking it once or twice. if there is still any error in the given information, then comment us below box so that we can correct the information.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Us -

10,000FansLike

Most Popular

Recent Comments